विविध >> मनोविश्लेषण मनोविश्लेषणसिगमंड फ्रायड
|
7 पाठकों को प्रिय 286 पाठक हैं |
‘ए जनरल इन्ट्रोडक्शन टु साइको-अनालिसिस’ का पूर्ण और प्रामाणिक हिन्दी अनुवाद
जब मैं किसी शब्द में भूल करता हूं तो ज़ाहिर है कि मैं यह भूल हज़ारों तरह
कर सकता था। मैं सही शब्द के स्थान पर अन्य हज़ारों शब्दों में से कोई भी बोल
सकता था या सही शब्द को हज़ारों रूपों में बिगाड़ सकता था; तो क्या कोई ऐसी
बात है जो मुझे, इस खास उदाहरण में, यही एक भूल करने को मजबूर करती है, या यह
सिर्फ आकस्मिक और अकारण है, और इसकी कोई बुद्धिसंगत व्याख्या नहीं हो सकती?
दो लेखकों, मेरिंगर और मेयर, ने (जिनमें से एक भाषातत्त्ववेत्ता और दूसरा
मनश्चिकित्सक था) 1895 में बोलने की गलतियों की समस्या पर इस दिशा में
सोच-विचार करने की सचमुच कोशिश की थी। उन्होंने उदाहरण जमा किए और पहले शुद्ध
वर्णात्मक दृष्टि से उन पर विचार किया। निस्सन्देह सिर्फ इतनी बात से कोई
व्याख्या नहीं हो जाती पर इससे व्याख्या का रास्ता सूझ सकता है। उन्होंने
अभिप्रेत पदावली में गलती के कारण होने वाले विकारों को इन भागों में बांटाः
(शब्दों, अक्षरों या वर्णों की स्थितियों में) विपर्यय2 या अदला-बदली,
पूर्वोच्चारण2, अर्थात् बाद की बात पहले कह देना, निरर्थकावृत्ति3 या बार-बार
वही बात दोहराना, (शब्द-) मिश्रण4 और स्थानापन्नता5, अर्थात् एक शब्द के
स्थान पर दूसरा शब्द बोल देना। इन लेखकों द्वारा बनाए गए मुख्य वर्गों के
उदाहरण मैं आपके सामने पेश करता हूं। शब्दों के स्थान की अदला-बदली अर्थात्
विपर्यय के उदाहरण के रूप में, कोई आदमी 'भारत की राजधानी दिल्ली' के बजाय
'दिल्ली की राजधानी भारत' कह सकता है। प्रसिद्ध 'स्पूनर प्रवृत्ति' या
'स्पूनरिज्म' में कुछ वर्षों का स्थान अदल-बदल जाता है; जैसे, एक उपदेशक ने
कहा था, "हम अपने भीतर कितनी ही बार 'हाफवार्ड फिश' (हाफ-फाई विश) अनुभव करते
हैं!" पूर्वोच्चारण का उदाहरण यह हो सकता है, 'दि थॉट लाइज़ हैविली आन माई
हार्ट' के स्थान पर कोई कहता है, 'दि थॉट लाइज़ हार्टिली...।' निरर्थकावृत्ति
का उदाहरण उस भोज वाले वाक्य में है, 'सज्जनो, मैं आपसे (औफ-जर्मन शब्द)
हमारे प्रधानजी के स्वास्थ्य के लिए औफत्सुस्टोसेन (हिचकी लेने) के लिए
निवेदन करता हूं। (औफत्सुस्टोसेन के स्थान पर वह एनत्सुस्टोसेन, अर्थात् शराब
पीने के लिए, कहना चाहता था। पर 'से' के अर्थ में जो औफ शब्द पहले प्रयोग
किया जा चुका था, उसकी दूसरे शब्द के पूर्वार्ध में निरर्थक आवृत्ति कर बैठा
जिससे पीने के स्थान पर हिचकी लेने का अर्थ हो गया)।
और जब ब्रिटिश लोकसभा के एक सदस्य ने एक दूसरे सदस्य को 'मेम्बर फार सेण्ट्रल
हल' (एक चुनावक्षेत्र का नाम) के बजाय 'मेम्बर फार सेण्ट्रल हेल (नरक) कह
दिया था, तब यह भी निरर्थकावृत्ति का उदाहरण था। इसी प्रकार, एक सैनिक ने
अपने एक मित्र से कहा, 'मैं चाहता हूं कि इस मोर्चे पर हमारे हज़ार मैन
मोर्टिफाइड (अर्थात् आदमी मर जाते)। असल में वह कहना चाहता था कि मैन
मोर्टिफाइड (अर्थात् सैनिक दुर्गबद्ध) हो जाते। पहले उदाहरण में, 'एल' ध्वनि
में पहले वाले पदों, ‘मेम्बर फार सेण्ट्रल' की 'ए' ध्वनि की निरर्थकावृत्ति
हो गई है और दूसरे में, मैन की 'म' ध्वनि की निरर्थकावृत्ति होकर
'मोर्टिफाइड' बन गया है।
-----------------------
1. Interchange
2. Anticipation
3. Perseveration
4. Compounding or Contamination
5. Substitution
|