विविध >> मनोविश्लेषण मनोविश्लेषणसिगमंड फ्रायड
|
286 पाठक हैं |
‘ए जनरल इन्ट्रोडक्शन टु साइको-अनालिसिस’ का पूर्ण और प्रामाणिक हिन्दी अनुवाद
स्वयंरति को निरूपित करने वाला प्रतीक टहनी तोड़ना न केवल इस कार्य के गंवारू
वर्णन से मेल खाता है, बल्कि पुराणकथाओं में भी इसके बड़ी दूर तक सादृश्य
मिलते हैं पर विशेष रूप से उल्लेखनीय बात यह है कि स्वयंरति का या स्वयंरति
की सज़ा के रूप में बधिया करने का प्रतीक दांतों का गिरना या निकलना है,
क्योंकि लोककथाओं में इस जैसी एक चीज़ मिलती है जो बहुत ही थोड़े स्वप्न
देखने वालों को पता हो सकती है। मैं समझता हूं कि इसमें कोई सन्देह नहीं हो
सकता कि खतना, जो इतनी सारी जातियों में प्रचलित है, बधिया करने के समान और
उसके स्थान पर आया हुआ है और हाल में ही पता चला है कि आस्ट्रेलिया की कुछ
आदिम जातियों में तरुणावस्था प्राप्त करने के अवसर पर (लड़के के बालिग होने
के समारोह पर) धार्मिक कृत्य के रूप में खतना किया जाता है और उनके बिलकुल
पास रहने वाली दूसरी जातियों में इस प्रथा के स्थान पर एक दांत तोड़ देने की
प्रथा है।
--------------------
1. देखिए, एन्थ्रोपोफाइटिया।
|