गजलें और शायरी >> संभाल कर रखना संभाल कर रखनाराजेन्द्र तिवारी
|
173 पाठक हैं |
तुम्हारे सजने-सँवरने के काम आयेंगे, मेरे खयाल के जेवर सम्भाल कर रखना....
101
जान बाक़ी है अभी जिस्म पे सर बाक़ी है
जान बाक़ी है अभी जिस्म पे सर बाक़ी है।
यानी चाहत में कहीं कोई कसर बाक़ी है।।
आस्माँ छू के न समझो कि मिल गई मंज़िल,
उसके आगे भी अभी और सफ़र बाक़ी है।
लोग जागे हैं मगर घर से निकलते ही नहीं,
जाने क्या ख़ौफ़ है किस बात का डर बाक़ी है।
मौत कतरा के गुज़र जाती है अक्सर हमसे,
गा़लिबन तेरी दुआओं का असर बाक़ी है।
पाँव भी आके कहाँ पर ठहर गये ‘राजेन्द्र’,
चंद क़दमों पे जहाँ से तेरा दर बाक़ी है।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book