लोगों की राय

जीवनी/आत्मकथा >> मुझे घर ले चलो

मुझे घर ले चलो

तसलीमा नसरीन

प्रकाशक : वाणी प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2007
पृष्ठ :359
मुखपृष्ठ : सजिल्द
पुस्तक क्रमांक : 5115
आईएसबीएन :81-8143-666-0

Like this Hindi book 6 पाठकों को प्रिय

419 पाठक हैं

औरत की आज़ादी में धर्म और पुरुष-सत्ता सबसे बड़ी बाधा बनती है-बेहद साफ़गोई से इसके समर्थन में, बेबाक बयान


उन लोगों ने पहले, काटीं मेरी जाँघे,
मांस के लोथड़े के अलावा कुछ भी नहीं!
काटी हाथ और पाँवों की नसें,
फूट पड़ी हल्की-सी महज खून की चंद बूंदें!
खींचकर निकाल लीं आँखों की पुतली, पाकस्थली,
उलट-पुलटकर देखी यकृत, पित्त-थैली;
नोचकर निकाली योनि,
ना, कहीं कुछ भी नहीं!
कुछ भी नहीं दिमाग में, रीढ़ में, पीठ में, पेट में,
दो अदद आँतें पड़ी रहीं उदास, दोनों ओर,
उसे भी खोल-टटोलकर देखा गया,
सब खाली-बेकार!
लेकिन, दिल पर हाथ पड़ते ही,
हाँ, पड़ते ही हाथ, दिल पर,
उन लोगों को साफ़-साफ़ समझ में आ गया,
वाकई इसमें कुछ है!

राक्षसी दाँतों और नाखूनों से चीरकर देखा,
अन्दर वसा था, एक देश! वांग्लादेश!

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. जंजीर
  2. दूरदीपवासिनी
  3. खुली चिट्टी
  4. दुनिया के सफ़र पर
  5. भूमध्य सागर के तट पर
  6. दाह...
  7. देह-रक्षा
  8. एकाकी जीवन
  9. निर्वासित नारी की कविता
  10. मैं सकुशल नहीं हूँ

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book