उन लोगों ने पहले, काटीं मेरी जाँघे,
मांस के लोथड़े के अलावा कुछ भी नहीं!
काटी हाथ और पाँवों की नसें,
फूट पड़ी हल्की-सी महज खून की चंद बूंदें!
खींचकर निकाल लीं आँखों की पुतली, पाकस्थली,
उलट-पुलटकर देखी यकृत, पित्त-थैली;
नोचकर निकाली योनि,
ना, कहीं कुछ भी नहीं!
कुछ भी नहीं दिमाग में, रीढ़ में, पीठ में, पेट में,
दो अदद आँतें पड़ी रहीं उदास, दोनों ओर,
उसे भी खोल-टटोलकर देखा गया,
सब खाली-बेकार!
लेकिन, दिल पर हाथ पड़ते ही,
हाँ, पड़ते ही हाथ, दिल पर,
उन लोगों को साफ़-साफ़ समझ में आ गया,
वाकई इसमें कुछ है!
राक्षसी दाँतों और नाखूनों से चीरकर देखा,
अन्दर वसा था, एक देश! वांग्लादेश!
...Prev | Next...