लोगों की राय

गीता प्रेस, गोरखपुर >> आध्यात्मिक प्रवचन

आध्यात्मिक प्रवचन

जयदयाल गोयन्दका

प्रकाशक : गीताप्रेस गोरखपुर प्रकाशित वर्ष : 2005
पृष्ठ :156
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 1007
आईएसबीएन :81-293-0838-x

Like this Hindi book 8 पाठकों को प्रिय

443 पाठक हैं

इस पुस्तिका में संग्रहीत स्वामीजी महाराज के प्रवचन आध्यात्म,भक्ति एवं सेवा-मार्ग के लिए दशा-निर्देशन और पाथेय का काम करेंगे।


प्रश्न-काम बहुत है इसे आप घटा दें।
उत्तर-मैंने तो आपके ऊपर ही कामका भार सौंप रखा है, आपके जाँचे जिस तरह कर सकते हैं, किन्तु काम बाधक नहीं मन ही बाधक है। कामको घटानेकी मैं कैसे कहूँ मैं तो कामको बहुत अच्छा मानता हूँ, मैं यदि काम करूं तो कामको और बढ़ाऊँ।
प्रश्न-मेरा रास्ता कैसे बैठे? इतने काममें फुरसत नहीं मिलती।
उत्तर-भगवान्में प्रेम होनेसे स्वत: ही रास्ता बैठ सकता है।
१७३. केवल ब्याजके रुपयेपर काम चलानेवालेके वंशका नाश हो जाता है। कुछ दिन तो ब्याजसे काम चलता है फिर रुपया खर्च हो जानेसे उनके बालक काम बिना निकम्मे हो जाते हैं।
१७४. जिस जातिके पास व्यापार और मजदूरी अर्थात् कारीगरी रहेगी उनकी उन्नति होगी, उनके धर्मकी वृद्धि होगी क्योंकि उनके पास धन होगा।
१७५. सारी दुनिया आलसी बननेको तैयार है। मुक्तिमें आलस्य ही बाधक है।
१७६. परमेश्वरकी दयासे सत्ययुग प्राप्त होता है, प्रकृतिके संगसे नीचे उतरता है।
१७७. पानी जैसे नीचे जाता है वैसे ही जीवोंका नीचे गिरना तो सहज है, ऊपर जानेमें ही पुरुषार्थका काम है।
१७८. लोग यदि हमें नहीं चेतावें तो हमारेमें अवगुण रह जायेंगे। लोगोंकी हमारे ऊपर बड़ी भारी दया माननी चाहिये।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. सत्संग की अमूल्य बातें

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book