गजलें और शायरी >> संभाल कर रखना संभाल कर रखनाराजेन्द्र तिवारी
|
173 पाठक हैं |
तुम्हारे सजने-सँवरने के काम आयेंगे, मेरे खयाल के जेवर सम्भाल कर रखना....
32
है सबके हाथ में पत्थर, संभाल कर रखना
है सबके हाथ में पत्थर, संभाल कर रखना।
उठा रहे हो, मगर सर संभाल कर रखना।।
न जाने कौन सी तहज़ीब के तहत हमको,
सिखा रहे हैं वो ख़ंजर संभाल कर रखना।
लकीरें काम न आयेंगी तेरे माथे की,
हथेलियों में मुक़द्दर संभाल कर रखना।
ख़ुशी हो, ग़म हो, न छलकेंगे आँख से आँसू,
मैं जानता हूँ समन्दर संभाल कर रखना।
तुम्हारे सजने संवरने के काम आयेंगे,
मेरे ख़याल के ज़ेवर संभाल कर रखना।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book