विविध >> रवि कहानी रवि कहानीअमिताभ चौधरी
|
4 पाठकों को प्रिय 456 पाठक हैं |
नेशनल बुक ट्रस्ट की सतत् शिक्षा पुस्तकमाला सीरीज़ के अन्तर्गत एक रोचक पुस्तक
सन् 1924 में दक्षिण अमरीका के सफर में कवि काफी बीमार पड़ गए। रवीन्द्रनाथ कीएक प्रशंसिका विक्टोरिया ओकाम्पो की सेवा से उनकी तबीयत सुधरी।
21 जुलाई सन् 1924 को कलकत्ता लौटते ही उन्हें पेरू की आजादी की सौवींसालगिरह के जलसे में भाग लेने के लिए दक्षिण अमरीका से बुलावा आया। रवीन्द्रनाथ फिर विदेश रवाना हुए। उनकी इच्छा थी कि जाते समय वे इजराइल भीहोते चले। लेकिन समय की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने फ्रांस से दक्षिण अमरीका का अर्जेन्टीना जाने वाला जहाज पकड़ा। उस बार उनके साथ उनकेसचिव के रूप में एलमहर्स्ट थे। राजधानी व्यूनस आयर्स में पहुंचते-पहुंचते रवीन्द्रनाथ बीमार हो गए। डाक्टरों ने कहा कि ऐसी हालत में पेरू जाना ठीकनहीं। इसलिए उन्हें अर्जेन्टीना में रुकना पड़ा। संयोग से वहीं उनकी एक प्रशंसिका, धनी और पढ़ी-लिखी महिला विक्टोरिया ओकाम्पो से भेंट हुई। कविउनके अतिथि के रूप में साम इसिप्रो नामक जगह के एक हरे-भरे बंगले मे ठहरे। वहां ओकाम्पो से रवीन्द्रनाथ की और ज्यादा निकटता हुई। रवीन्द्रनाथ केप्रेम में ओकाम्पो ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। रवीन्द्रनाथ ने उन्हें बांग्ला का एक शब्द सिखाया -''भालोबासा'' (प्रेम)। ओकाम्पो वहां सेकवि को चापाद सलाल नामक एक दूसरी जगह ले गईं। उनकी सेवा और देखभाल से रवीन्द्रनाथ के लिए वे दिन मधुरता से भर गए। ओकाम्पो से कवि का यह प्रेमजीवन भर बना रहा। वे साम इसिप्रो में जिस सोफे पर बैठते थे, वह शांतिनिकेतन के रवीन्द्र सदन में आज भी रखा हुआ है। रवीन्द्रनाथ ने''पुजारी'' नामक अपनी किताब ओकाम्पो को भेंट की थी। उसमें उन्होंने लिखा था -
विदेश के प्रेम भाव से
जिस प्रेयसी ने बिछा दिया आसन
हर दिन रात में कानों में
गूंजता है उसी का भाषण।
|