कविता संग्रह >> परशुराम की प्रतीक्षा परशुराम की प्रतीक्षारामधारी सिंह दिनकर
|
8 पाठकों को प्रिय 18 पाठक हैं |
रामधारी सिंह दिनकर की अठारह कविताओं का संग्रह...
खण्ड पाँच
(1)
सिखलायेगा वह, ऋत एक ही अनल है,
जिन्दगी नहीं वह, जहाँ नहीं हलचल है।
जिनमें दाहकता नहीं, न तो गर्जन है,
सुख की तरंग का जहाँ अन्ध वर्जन है,
जो सत्य राख में सने, रुक्ष रूठे हैं,
छोड़ों उनको, वे सही नहीं, झूठे हैं।
(2)
वैराग्य छोड़ बाँहों की विभा सँभालो,
चट्टानों की छाती से दूध निकालो ।
है रुकी जहाँ भी धार, शिलाएँ तोड़ो,
पीयूष चन्द्रमाओं को पकड़ निचोड़ो।
चढ़ तुंग शैल-शिखरों पर सोम पियो रे ।
योगियों नहीं, विजयी के सदृश जियो रे !
(3)
मत टिको मदिर, मधुमयी, शान्त छाया में,
भूलो मत उज्जवल ध्येय मोह-माया में।
लौलुप्य – लालसा जहाँ, वहीं पर क्षय है ;
आनन्द नहीं, जीवन का लक्ष्य विजय है ।
जृम्भक, रहस्य-धूमिल मत ऋचा रचो रे !
सर्पित प्रसून के मद से बचो, बचो रे !
(4)
जब कुपित काल धीरता त्याग जलता है,
चिनगी बन फूलों का पराग जलता है,
सौन्दर्य-बोध बन नयी आग जलता है,
ऊँचा उठ कर कामार्त्त राग जलता है।
अम्बर पर अपनी विभा प्रबुद्ध करो रे !
गरजे कृशानु, तब कंचन शुद्ध करो रे !
|