लोगों की राय

नाटक-एकाँकी >> लहरों के राजहंस (पेपरबैक)

लहरों के राजहंस (पेपरबैक)

मोहन राकेश

प्रकाशक : राजकमल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :132
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 11998
आईएसबीएन :9788126730582

Like this Hindi book 0



(चौंककर) आप ? आप कब आए ? अभी-अभी तो मैं ।

नंद : (चषक होंठों के पास ले जाकर)
मैं अभी आया हूँ।
चषक खाली करके यथास्थान रख देता है।

सुदरी : और मैं कितनी देर से प्रतीक्षा कर रही थी सोच रही थी कि शायद...।

नंद : (पास आता हुआ)
क्या सोच रही थी कि नहीं आऊँगा ?

सुंदरी : ऐसी असंभव बात मैं सोच सकती थी ? सोच रही थी कि शायद आखेट में बहुत दूर निकल गए हैं। डर रही थी कि सब लोग आ चुकेंगे, तो अंत में आनेवाले अतिथि आप ही न हों।

नंद : (जैसे कुछ और बात सोचता हुआ)
अंत में आनेवाला अतिथि...!
 
चबूतरे पर जाकर विश्राम की मुद्रा में बैठ जाता है।

मैं जानता था तुम प्रतीक्षा में होगी । इसीलिए (सहसा बात बदलकर) आखेट में बहुत देर तो नहीं लगी। तुम्हें लगा
कि बहुत देर लगी है ?

नंद : नहीं लगी ? आप संध्या से पहले लौट आने को नहीं कह गए थे ?

पास जाकर पल-भर उसे देखती रहती है।
इतने थके हुए क्यों लग रहे हैं ?

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book