गीता प्रेस, गोरखपुर >> आध्यात्मिक प्रवचन आध्यात्मिक प्रवचनजयदयाल गोयन्दका
|
8 पाठकों को प्रिय 443 पाठक हैं |
इस पुस्तिका में संग्रहीत स्वामीजी महाराज के प्रवचन आध्यात्म,भक्ति एवं सेवा-मार्ग के लिए दशा-निर्देशन और पाथेय का काम करेंगे।
(३) जो बात आत्मामें युक्तिसंगत हितकारी निश्चित हो जाय, उसको कटिबद्ध होकर
काम में लायें। ऐसा करनेसे प्रत्यक्ष फल परमात्माकी प्राप्ति हो सकती है।
(४) जिन पुरुषोंको परमात्मा कोसों दूर मालूम देता था या दीखता ही नहीं था वही
परमात्मा इस प्रकारके साधनसे उन्हीं पुरुषोंको रोम
-----------------------------
* यह प्रवचन स्वर्गाश्रम, ऋषिकेशमें दिया गया है।
|
- सत्संग की अमूल्य बातें
अनुक्रम
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book