लोगों की राय

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

गाड़ना  : स० [प्रा० गड्डा,बँ० गारा, उ०गार, गु०गाडवूँ मरा० गाड़णें] १. कोई चीज छिपाने या दबाने के लिए जमीन में खोदे हुए गड्ढे में रखना और तब उस पर इस प्रकार मिट्टी डालना या भरना कि वह ऊपर से दिखाई न दे। जैसे–जमीन में धन गाड़ना। २. उक्त प्रकार से मृत शरीर जमीन के अंदर रखकर मिट्टी आदि से दबाना। दफन करना। दफनाना। जैसे–ईसाइयों और मुसलमानों के मुरदे गाड़े जाते है। ३. कोई चीज कहीं दृढ़तापूर्वक खड़ी करने के लिए उसके नीचे का कुछ अंश जमीन में उक्त प्रकार से धँसाना या दबाना। जैसे–खंभा, झंड़ा या बाँस गाड़ना। ४. (खेमा या तंबू) खड़ा करना। ५. किसी नुकीली चीज की नोक या सिर जमीन या दीवार में इस प्रकार दबाना या धँसाना कि वह जल्दी इधर-उधर न हो सके। जैसे–कील या खूँटी गाड़ना। ६. दूसरों की दृष्टि से बचाने के लिए अथवा और किसी प्रकार चोरी से अधिक मात्रा में कोई चीज इस उद्देश्य से छिपाकर अपने पास रखना कि उपयुक्त अवसर आने पर उससे अनुचित लाभ उठाया जा सके। (होर्डिग)।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ