स्वास्थ्य-चिकित्सा >> चमत्कारिक वनस्पतियाँ चमत्कारिक वनस्पतियाँउमेश पाण्डे
|
4 पाठकों को प्रिय 61 पाठक हैं |
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
दो शब्द
हमारे पौराणिक ग्रन्थों में तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं का उल्लेख मिलता है, उन्हें देखा किसी ने नहीं है। 4-6 देवी-देवताओं को सबने देखा है, अनुभव किया है। सूर्य और चन्द्र के अलावा वृक्ष भी देवता हैं। देवता अर्थात् देने वाले। वृक्ष हमें सिर्फ देते हैं - हमसे लेते कुछ नहीं हैं। वृक्ष जीवन हैं... प्राण हैं जिनके उपकार मनुष्य सहित सभी प्राणियों पर अनंत हैं...
प्रकृति में पाये जाने वाले सैंकड़ों वृक्षों में से कुछ वृक्षों को, उनकी दिव्यताओं को, इस पुस्तक में समेटने का प्रयास मैंने किया है। यह प्रयास कितना सफल है, इसका निर्णय आप करेंगे। मेरा विश्वास है कि इसमें वर्णित पौधों के बारे में जानकर जहाँ एक ओर आपके ज्ञान में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर उनसे आप लाभान्वित भी होंगे।
प्रकृति में पाये जाने वाले सैंकड़ों वृक्षों में से कुछ वृक्षों को, उनकी दिव्यताओं को, इस पुस्तक में समेटने का प्रयास मैंने किया है। यह प्रयास कितना सफल है, इसका निर्णय आप करेंगे। मेरा विश्वास है कि इसमें वर्णित पौधों के बारे में जानकर जहाँ एक ओर आपके ज्ञान में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर उनसे आप लाभान्वित भी होंगे।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book