विविध >> विकास पर संवाद विकास पर संवादराजु कुमार
|
4 पाठकों को प्रिय 344 पाठक हैं |
मीडिया फेलोशिप के प्रयासों का संकलन
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
अब से कुछ वर्ष पूर्व हमने इस मान्यता के साथ काम करना शुरू किया थआ कि अगर मीडिया वास्तव में सामाजिक बदलाव में एक प्रभावशाली तत्व है, तो उस तत्व के साथ सघन, व्यावहारिक और सांगठनिक सम्बंध बनाये बिना संवाद भी स्थापित नहीं किया जा सकता है। यह एक अधूरी सोच थी, क्योंकि यही वह दौर था जब हमने अपने मीडिया में काम करने वाले साथियों से बार-बार टीजी का जिक्र सुना।
शुरू में यह जिक्र कभी कभार आता था, अब आमतौर पर आ जाता है। इसका मतलब होता है टारगेट ग्रुप यानी लक्षित समूह।
शुरू में यह जिक्र कभी कभार आता था, अब आमतौर पर आ जाता है। इसका मतलब होता है टारगेट ग्रुप यानी लक्षित समूह।
|
लोगों की राय
No reviews for this book