गजलें और शायरी >> संभाल कर रखना संभाल कर रखनाराजेन्द्र तिवारी
|
173 पाठक हैं |
तुम्हारे सजने-सँवरने के काम आयेंगे, मेरे खयाल के जेवर सम्भाल कर रखना....
48
दुनिया की तो हर आग से बचकर निकल गये
दुनिया की तो हर आग से बचकर निकल गये।
हम अपने ही जलाये चराग़ों से जल गये।।
मौसम ने जैसी शक्ल में चाहा था ढल गये,
यूँ तो बहुत संभल के चले थे फिसल गये।
जाने क्यों मेरे वास्ते दरिया न रुक सका,
वर्ना तो मेरी प्यास से पत्थर पिघल गये।
अपना यक़ीन है कि ये दुनिया बदल गई,
सबका ख़याल ये है कि हम ही बदल गये।
वो कह रहा है इसमें मेरा क्या कुसूर था,
शीशे का घर था हाथ के पत्थर मचल गये।
जो लोग दे रहे थे ग़मों में तसल्लियाँ,
होठों पे मुस्कराहटें आते ही जल गये।
अब तक महक रहा है मेरा पैरहन तमाम,
किसके ख़याल रूह को छूकर निकल गये।
|