लोगों की राय

गजलें और शायरी >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : उत्तरा बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2012
पृष्ठ :120
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 8809
आईएसबीएन :9788192413822

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

173 पाठक हैं

तुम्हारे सजने-सँवरने के काम आयेंगे, मेरे खयाल के जेवर सम्भाल कर रखना....



16

ग़मों की भीड़ में कोई ख़ुशी तलाश करें


ग़मों की भीड़ में कोई ख़ुशी तलाश करें।
इन्हीं बुतों में चलो ज़िन्दगी तलाश करें।।

नदी हमेशा समन्दर तलाश करती है,
मज़ा तो जब है समन्दर नदी तलाश करें।

बजाय इसके गिनायें हम ऐब ग़ैरों के,
हमें ये चाहिए अपनी कमी तलाश करें।

ये आफ़ताब हुआ है शिकार साज़िश का,
कहाँ है क़ैद चलो रौशनी तलाश करें।

ख़ुदा तलाश करेंगे तो मिल भी जायेगा,
जो खो गया है कहीं आदमी तलाश करें।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book