ओशो साहित्य >> एक एक कदम एक एक कदमओशो
|
9 पाठकों को प्रिय 187 पाठक हैं |
प्रस्तुत प्रवचन श्रोताओं के प्रति सहज प्रतिसंवेदन है, जिनका मूल्य शाश्वत और संबंध मानव-मानव से है।
ओशो सरस संत और प्रफुल्ल दार्शनिक हैं। उनकी भाषा कवि की भाषा है उनकी शैली में हृदय को द्रवित करने वाली भावना की उच्चतम ऊँचाई भी है और विचारों को झँकझोरने वाली अकूत गहराई भी। लेकिन उनकी गहराई का जल दर्पण की तरह इतना निर्मल है कि तल को देखने में दिक्कत नहीं होती। उनका ज्ञान अँधकूप की तरह अस्पष्ट नहीं है। कोई साहस करे, प्रयोग करे तो उनके ज्ञान सरोवर के तल तक सरलता से जा सकता है।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book