भाषा एवं साहित्य >> उत्तरी अमेरिका के हिन्दी साहित्यकार उत्तरी अमेरिका के हिन्दी साहित्यकारश्रीनाथ प्रसाद द्विवेदी (सम्पादक)
|
8 पाठकों को प्रिय 419 पाठक हैं |
उत्तरी अमेरिका के 42 चुनिंदा हिन्दी साहित्यकारों की कविताएँ
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
मैं गर्व के साथ कह सकता हूँ कि हमारे यहाँ कई ऐसे साहित्यकार हैं जिनका साहित्य भारत के इक्कीसवीं शताब्दी के शिखर वाले साहित्यकारों से कुछ कम स्तर का नहीं। यह पीठ थपथपाने वाली बात नहीं बल्कि आत्मविश्वास का शंखनाद है।
हमारा लक्ष्य हिन्दी का प्रचार-प्रसार मात्र नहीं अपितु इस महाद्वीप में हो रहे सृजनात्मक कार्यों को विश्व-हिन्दी-जगत में उचित सम्मान और गौरव दिलाना भी है और यह तभी सम्भव होगा जब हम मिलकर कार्य करें। यह पहल, इस पुस्तक के प्रकाशन के रूप में, उस ओर बढ़ता एक कदम मात्र है।
मैनें अपनी ओर से यह भरसक प्रयत्न किया है कि उत्तरी अमेरिका के उन सभी वरिष्ठ साहित्यकारों के कृतित्त्व को इस संकलन के दायरे में समेट सकूँ जिनके साहित्य के संकलन प्रकाशित हो चुके हैं अथवा जिनकी रचनाएँ लम्बे अरसे से पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं। जिन लोगों ने इस महायज्ञ में अपने सहयोग की आहुतियाँ दी हैं मैं उनका ऋणी हूँ। हो सकता है कि किन्हीं कारणों से किसी प्रतिभावान व प्रख्यात साहित्यकार की रचनाओं का समावेश इस संकलन में न हो सका हो, उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ।
हमारा लक्ष्य हिन्दी का प्रचार-प्रसार मात्र नहीं अपितु इस महाद्वीप में हो रहे सृजनात्मक कार्यों को विश्व-हिन्दी-जगत में उचित सम्मान और गौरव दिलाना भी है और यह तभी सम्भव होगा जब हम मिलकर कार्य करें। यह पहल, इस पुस्तक के प्रकाशन के रूप में, उस ओर बढ़ता एक कदम मात्र है।
मैनें अपनी ओर से यह भरसक प्रयत्न किया है कि उत्तरी अमेरिका के उन सभी वरिष्ठ साहित्यकारों के कृतित्त्व को इस संकलन के दायरे में समेट सकूँ जिनके साहित्य के संकलन प्रकाशित हो चुके हैं अथवा जिनकी रचनाएँ लम्बे अरसे से पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं। जिन लोगों ने इस महायज्ञ में अपने सहयोग की आहुतियाँ दी हैं मैं उनका ऋणी हूँ। हो सकता है कि किन्हीं कारणों से किसी प्रतिभावान व प्रख्यात साहित्यकार की रचनाओं का समावेश इस संकलन में न हो सका हो, उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ।
श्रीनाथ प्रसाद द्विवेदी
|
लोगों की राय
No reviews for this book