विविध >> BPB इंटरनेट & ई-मेल कोर्स BPB इंटरनेट & ई-मेल कोर्सबीपीबी एडीटोरियल बोर्ड
|
7 पाठकों को प्रिय 158 पाठक हैं |
इंटरनेट से कम्युनीकेशन के सभी पहलुओं का सरल व प्रभावी अध्ययन...
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
पिछले एक दशक में यदि हम कम्प्यूटर के तकनीकी विकास पर एक नजर डालें तो हमारे सामने सबसे बड़ा विकास इंटरनेट के रूप में ही दिखाई देगा। एक दशक में एक ऐसी मशीन जो कैलकुलेशन, वर्ड प्रोसेसिंग और इमेज प्रोसेसिंग जैसे कामों में इस्तेमाल की जाती थी आज संचार का सबसे बड़ा टूल बन गई है। कंप्यूटर पर गणना करने की बात तो इतिहास बन चुकी है।
इंटरनेट ने समूचे विश्व को एक ऐसे गांव में बदल दिया है जिसमें सब एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और पलक झपकते ही सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं। व्यापार हो या शिक्षा सभी क्षेत्रों में इंटरनेट ने अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। यह नई तकनीक आगे कौन-सा रूप लेगी यह तो हम अभी नहीं बता सकते लेकिन इस पुस्तक के रूप में हमारी यह कोशिश है कि हमारे देश का वह विशाल हिंदी भू-भाग जो सिर्फ अंग्रेजी भाषा के न आने से इस तकनीक से अछूता रहा है अच्छी तरह से परिचित हो जाए। पुस्तक में इंटरनेट के विकास क्रम, उसके अनुप्रयोग और उसके अंतर्गत इस्तेमाल होने वाली तकनीकों का विस्तार से वर्णन है। ई-मेल सुविधा हो या वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) या फिर इंस्टेंट मैसेज़िंग (IM) इत्यादि सभी विषयों को प्रस्तुत किया है। इंटरनेट एक्सप्लोरर, एमएसएन एक्सप्लोरर और नेट स्केप के नवीन संस्करणों के प्रयोग को विस्तार से समझाया गया है। हमारी यह कोशिश है कि इस पुस्तक के जरिए आप इंटरनेट के सभी आयामों से परिचित होकर इस तकनीक का इस्तेमाल करना सीख सकें और जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।
इंटरनेट ने समूचे विश्व को एक ऐसे गांव में बदल दिया है जिसमें सब एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और पलक झपकते ही सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं। व्यापार हो या शिक्षा सभी क्षेत्रों में इंटरनेट ने अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। यह नई तकनीक आगे कौन-सा रूप लेगी यह तो हम अभी नहीं बता सकते लेकिन इस पुस्तक के रूप में हमारी यह कोशिश है कि हमारे देश का वह विशाल हिंदी भू-भाग जो सिर्फ अंग्रेजी भाषा के न आने से इस तकनीक से अछूता रहा है अच्छी तरह से परिचित हो जाए। पुस्तक में इंटरनेट के विकास क्रम, उसके अनुप्रयोग और उसके अंतर्गत इस्तेमाल होने वाली तकनीकों का विस्तार से वर्णन है। ई-मेल सुविधा हो या वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) या फिर इंस्टेंट मैसेज़िंग (IM) इत्यादि सभी विषयों को प्रस्तुत किया है। इंटरनेट एक्सप्लोरर, एमएसएन एक्सप्लोरर और नेट स्केप के नवीन संस्करणों के प्रयोग को विस्तार से समझाया गया है। हमारी यह कोशिश है कि इस पुस्तक के जरिए आप इंटरनेट के सभी आयामों से परिचित होकर इस तकनीक का इस्तेमाल करना सीख सकें और जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।
लेखकगण
इंटरनेट, वेब और डोमेन
इंटरनेट को यदि हम सरल शब्दों में परिभाषित करें तो कह सकते हैं कि यह दुनिया भर में फैले कंप्यूटर का एक विशाल नेटवर्क है। जिन कंप्यूटरों से यह संचालित होता है उन्हें सर्वर कहा जाता है। यह सर्वर हमेशा ऑन रहते हैं और अपनी तरह के दूसरे सर्वरों से जुड़े रहते हैं। हम जब इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो इन्हीं में किसी एक सर्वर से अपने कंप्यूटर को जोड़ते हैं। इस अध्याय में आपको इंटरनेट के इतिहास से लेकर आजतक के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके अलावा वेब क्या है ? डोमेन क्या है ? और दूसरे बुनियादी तत्व क्या हैं के बारे में आप विस्तार से मालूमात हासिल कर सकेंगे।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book