विविध >> विन्डोज़ विस्टा एंड ऑफिस 2007 विन्डोज़ विस्टा एंड ऑफिस 2007देवेन्द्र सिंह मिन्हास
|
10 पाठकों को प्रिय 325 पाठक हैं |
इस पुस्तक में विंडोज़ विस्टा और ऑफिस 2007 की सुरुचिपूर्ण यात्रा को बड़े ही सहज और सरल ढंग से प्रस्तुत किया गया है
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
प्रस्तावना
इस उच्च तकनीक दुनिया में कंप्यूटर का ज्ञान न होना एक तरह से अनपढ़ होने
के बराबर है। कंप्यूटर हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना अब सिर्फ ज्ञान ही नहीं एक जरूरत बन
चुकी है। यह किताब इस जरूरत को ध्यान में रखकर ही सामने लाई गई है।
जैसा कि हम जानते हैं कि कंप्यूटर पूरी तरह प्रयोग पर आधारित विषय है। विंडोज विस्टा और ऑफिस 2007 की इस रुचिपूर्ण यात्रा को बड़े ही सहज और सरल ढंग से पूरा किया गया है।
विंडो विस्टा माइक्रोसॉफ्ट का नया विंडोज, ऑपरेटिंग सिस्टम है। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो विस्टा में नए लुक, बेहतरीन इंटरफेस, एनिमेटेड विंडो, नया कंट्रोल पैनल, बेहतर नेटवर्किंग, इंटरनेट एक्सप्लोरर के नया संस्करण तक इनमें कई बदलाव किए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्टिविटी सूट के नए संस्करण हैं। ऑफिस 2007 में कई सारे फीचर शामिल हैं। इसमें सबसे नया है ग्राफिकल यूजर इंटरफेस जिसे रिबन कहा जाता है जिसने मेन्यू और टूलबार की जगह ली है जो कि ऑफिस की शुरूआत से ही उसके साथ थे।
हर कदम कंप्यूटर शुरू करने से लेकर उसे बंद करने तक विंडो को कस्टमाइज करने से लेकर कंप्यूटर में फाइल और फोल्डरों को व्यवस्थित करने तक, पेंट से वर्डपैड व नोटपैड तक और इंटरनेट से ई-मेल तक पाठक को वह हर चीज मिलती है जो वह विंडोज और इंटरनेट के बारे में जानना चाहता है।
इस किताब में आप पढ़ने के हिसाब से मजबूत और समझने में आसान क्रम को पाएंगे जो कदम-कदम पर एक दूसरे से संबधित स्क्रीनों से जुड़े हुए हैं। एक विशेषज्ञ से लेकर आम आदमी तक के लिए यह किताब एक हैंडी टूल साबित होगी। इस किताब को पढ़ने के बाद एक अनजान आदमी भी खुद को विंडो विस्टा एंड ऑफिस 2007 का जानकार महसूस करेगा।
घर पर इस्तेमाल करने वाले और विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए इस किताब की भाषा को जानबूझकर सरल बनाया गया है। यह किताब एक अनुभवी लेखक ने तैयार की है जो आमतौर पर बच्चों के लिए लिखते हैं। उन्होंने खासतौर पर इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुस्तक तैयार की है। इसकी भाषा पढ़ने में आसान और इसका स्टाइल आसानी से समझा जा सकता है। इस किताब में दिया गया प्रत्येक स्क्रीन सही है क्योंकि लेखक ने इसका हर स्टेप खुद करने और जाँचने के बाद ही दिया है। उम्मीद है कि यह तरीका पाठकों द्वारा काफी पसंद किया जाएगा।
जैसा कि हम जानते हैं कि कंप्यूटर पूरी तरह प्रयोग पर आधारित विषय है। विंडोज विस्टा और ऑफिस 2007 की इस रुचिपूर्ण यात्रा को बड़े ही सहज और सरल ढंग से पूरा किया गया है।
विंडो विस्टा माइक्रोसॉफ्ट का नया विंडोज, ऑपरेटिंग सिस्टम है। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो विस्टा में नए लुक, बेहतरीन इंटरफेस, एनिमेटेड विंडो, नया कंट्रोल पैनल, बेहतर नेटवर्किंग, इंटरनेट एक्सप्लोरर के नया संस्करण तक इनमें कई बदलाव किए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्टिविटी सूट के नए संस्करण हैं। ऑफिस 2007 में कई सारे फीचर शामिल हैं। इसमें सबसे नया है ग्राफिकल यूजर इंटरफेस जिसे रिबन कहा जाता है जिसने मेन्यू और टूलबार की जगह ली है जो कि ऑफिस की शुरूआत से ही उसके साथ थे।
हर कदम कंप्यूटर शुरू करने से लेकर उसे बंद करने तक विंडो को कस्टमाइज करने से लेकर कंप्यूटर में फाइल और फोल्डरों को व्यवस्थित करने तक, पेंट से वर्डपैड व नोटपैड तक और इंटरनेट से ई-मेल तक पाठक को वह हर चीज मिलती है जो वह विंडोज और इंटरनेट के बारे में जानना चाहता है।
इस किताब में आप पढ़ने के हिसाब से मजबूत और समझने में आसान क्रम को पाएंगे जो कदम-कदम पर एक दूसरे से संबधित स्क्रीनों से जुड़े हुए हैं। एक विशेषज्ञ से लेकर आम आदमी तक के लिए यह किताब एक हैंडी टूल साबित होगी। इस किताब को पढ़ने के बाद एक अनजान आदमी भी खुद को विंडो विस्टा एंड ऑफिस 2007 का जानकार महसूस करेगा।
घर पर इस्तेमाल करने वाले और विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए इस किताब की भाषा को जानबूझकर सरल बनाया गया है। यह किताब एक अनुभवी लेखक ने तैयार की है जो आमतौर पर बच्चों के लिए लिखते हैं। उन्होंने खासतौर पर इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुस्तक तैयार की है। इसकी भाषा पढ़ने में आसान और इसका स्टाइल आसानी से समझा जा सकता है। इस किताब में दिया गया प्रत्येक स्क्रीन सही है क्योंकि लेखक ने इसका हर स्टेप खुद करने और जाँचने के बाद ही दिया है। उम्मीद है कि यह तरीका पाठकों द्वारा काफी पसंद किया जाएगा।
|
लोगों की राय
No reviews for this book