अतिरिक्त >> जमीन का आखिरी टुकड़ा जमीन का आखिरी टुकड़ाइब्राहिम शरीफ
|
1 पाठकों को प्रिय 99 पाठक हैं |
जमीन का आखिरी टुकड़ा, इब्राहिम शरीफ की रोमांचक रचना.....
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
जमीन का आखिरी टुकड़ा
आंगन में चारपाई पड़ी थी। मां उसी पर लेटी हुई थी। मेरी आवाज पर वह उठ
बैठी। मैंने मां के पैर छुए। उसके पास ही बैठ गया। मुझे छूते ही वह रोने
लगी। छोटे दादा भी पहुँच चुके थे। बड़े दादा, बच्चे भीतर खाना खा रहे थे।
सभी आंगन में आ गये। जूठे हाथों सहित बच्चे मुझसे चिपट गये। मां
बोली-‘‘पहले हाथ मुंह धो, खाना खा लो। थक गये
होंगे।’’
भाभी रोटी सेक रही थीं। मैं चौके में ही बैठ गया।
मैंने छोटे दादा से पूछा-‘‘आप कब आये ?’’
जवाब बड़े दादा ने दिया-‘‘परसों सुबह।’’
मैंने पूछा-‘‘भाभी और बच्चों को नहीं लाये ?’’
छोटदा बोले-‘‘ना।’’
मैंने फिर से पूछा-‘‘बच्चे कैसे हैं ?’’
छोटदा ने कहा-‘‘मंजे में हैं। तुमको याद करते हैं।’’
दाल में नमक कम था। मैंने थोड़ा नमक लेकर दाल में मिलाया।
बड़दा ने पूछा-‘‘तार मिला था ?’’
मैंने कहाँ- ‘‘हाँ !’’
बड़दा ने शिकायत की ‘‘सोचा था तुम और पहले आओगे।’’
मैं धीरे से कह पाया-‘‘छुट्टी नहीं मिली।’’
बड़दा नाराज थे। बोले-‘‘वही पुरानी बात...’’
मुझे कहना पड़ा-‘‘मैं क्या करूं। नियम ही ऐसे हैं.....नौकरी तो करनी है।’’
अब तक बच्चे खाना खा चुके थे। बड़दा भी उठे। हाथ धो आये। उन्होंने बीड़ी सुलगा ली और दीवार से पीठ सटाकर बैठ गये। तकलीफ के साथ वे बोले-‘‘तुम दो साल बाद घर आये हो।’’
भाभी रोटी सेक रही थीं। मैं चौके में ही बैठ गया।
मैंने छोटे दादा से पूछा-‘‘आप कब आये ?’’
जवाब बड़े दादा ने दिया-‘‘परसों सुबह।’’
मैंने पूछा-‘‘भाभी और बच्चों को नहीं लाये ?’’
छोटदा बोले-‘‘ना।’’
मैंने फिर से पूछा-‘‘बच्चे कैसे हैं ?’’
छोटदा ने कहा-‘‘मंजे में हैं। तुमको याद करते हैं।’’
दाल में नमक कम था। मैंने थोड़ा नमक लेकर दाल में मिलाया।
बड़दा ने पूछा-‘‘तार मिला था ?’’
मैंने कहाँ- ‘‘हाँ !’’
बड़दा ने शिकायत की ‘‘सोचा था तुम और पहले आओगे।’’
मैं धीरे से कह पाया-‘‘छुट्टी नहीं मिली।’’
बड़दा नाराज थे। बोले-‘‘वही पुरानी बात...’’
मुझे कहना पड़ा-‘‘मैं क्या करूं। नियम ही ऐसे हैं.....नौकरी तो करनी है।’’
अब तक बच्चे खाना खा चुके थे। बड़दा भी उठे। हाथ धो आये। उन्होंने बीड़ी सुलगा ली और दीवार से पीठ सटाकर बैठ गये। तकलीफ के साथ वे बोले-‘‘तुम दो साल बाद घर आये हो।’’
|
विनामूल्य पूर्वावलोकन
Prev
Next
Prev
Next
लोगों की राय
No reviews for this book