अतिरिक्त >> चुटीले एस.एम.एस. चुटीले एस.एम.एस.बिल्लू बादशाह
|
5 पाठकों को प्रिय 116 पाठक हैं |
बिल्लू बादशाह के चुटीले और चटपटे एस.एम.एस.....
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
बिल्लू बादशाह’’
इतिहास में उसे ही अच्छा बादशाह कहा गया है- जिसने लुटाया है, बांटा है।
लतीफे, चुटकुले, जोक्स, एस.एम.एस. पर किसी एक का अधिकार नहीं है, शुद्ध मनोरंजन है, ‘खुशियों का खजाना है। इसे बिल्लू बादशाह को भी अपने दोस्तों के बीच खुले दिल से लुटाना है। पढ़कर एस.एम.एस. बिल्लू के दूर करें अवसाद। जब जब आए हंसी, करना बिल्लू को याद।
****
ये फिश मेरी दोस्ती की निशानी है,
इसे सम्हालकर रखना,
और ये मर ना जाए
इसलिए मोबाइल पानी में डूबाकर रखना....
ही ही ही।
अपने ख्वाबों ख्यालों में
तुझे पाया हमने,
तेरे प्यार में खुद को
मिटाया हमने।
सुना है अंधेरों से बहुत
घबराते हो तुम,
रोशनी के लिए अपने
दिल को जलाया हमने।
इश्क तो हजारों करते हैं,
गम-ए-जुदाई से वो सब डरते हैं।
हम ना तो इश्क करते हैं
ना मोहब्बत करते हैं,
बस दोस्तों की एक मुस्कान के लिए
एसएमएस करते हैं।
फरिदा तेरी दुनिया च पैसे दे सब पीर,
नोटन खातिर कर रहे जग नु लिरा लीर।
रिश्ते नाते भुल्ले गये,
ते भुल्ले गये जमीर।
रांझा करें लेबर ते पिज्जा मांग हीर।
आपके लवली-लवली एसएमएस ने मेरे
जेन्टल-जेन्टल हार्ट को
इतना इफेक्ट किया
सबको हमने रिजेक्ट किया
और आपको ‘बेस्ट फ्रेन्ड’ नॉमिनेट किया।
लतीफे, चुटकुले, जोक्स, एस.एम.एस. पर किसी एक का अधिकार नहीं है, शुद्ध मनोरंजन है, ‘खुशियों का खजाना है। इसे बिल्लू बादशाह को भी अपने दोस्तों के बीच खुले दिल से लुटाना है। पढ़कर एस.एम.एस. बिल्लू के दूर करें अवसाद। जब जब आए हंसी, करना बिल्लू को याद।
****
ये फिश मेरी दोस्ती की निशानी है,
इसे सम्हालकर रखना,
और ये मर ना जाए
इसलिए मोबाइल पानी में डूबाकर रखना....
ही ही ही।
अपने ख्वाबों ख्यालों में
तुझे पाया हमने,
तेरे प्यार में खुद को
मिटाया हमने।
सुना है अंधेरों से बहुत
घबराते हो तुम,
रोशनी के लिए अपने
दिल को जलाया हमने।
इश्क तो हजारों करते हैं,
गम-ए-जुदाई से वो सब डरते हैं।
हम ना तो इश्क करते हैं
ना मोहब्बत करते हैं,
बस दोस्तों की एक मुस्कान के लिए
एसएमएस करते हैं।
फरिदा तेरी दुनिया च पैसे दे सब पीर,
नोटन खातिर कर रहे जग नु लिरा लीर।
रिश्ते नाते भुल्ले गये,
ते भुल्ले गये जमीर।
रांझा करें लेबर ते पिज्जा मांग हीर।
आपके लवली-लवली एसएमएस ने मेरे
जेन्टल-जेन्टल हार्ट को
इतना इफेक्ट किया
सबको हमने रिजेक्ट किया
और आपको ‘बेस्ट फ्रेन्ड’ नॉमिनेट किया।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book