नई पुस्तकें >> मैं था, चारदीवारें थीं मैं था, चारदीवारें थींराजकुमार कुम्भज
|
0 |
राजकुमार कुम्भज की 110 नई कवितायें
शायद, मैं कवि होना चाहता हूँ
- मैं नदी होना चाहता हूँ
- ताकि मुझमें तैरती मिलें मछलियाँ
- मैं हवा होना चाहता हूँ
- ताकि मुझमें उड़ती मिलें चिड़ियाएँ
मैं आग होना चाहता हूँ- ताकि मुझमें उठती मिलें ज्वालाएँ
शायद, मैं कवि होना चाहता हूँ ।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book