कविता संग्रह >> बैठे-बैठे यकायक बैठे-बैठे यकायकअतुल कपूर
|
0 |
नई कवितायें
सच का दामन क्या छूटा हमसे बयार-ए-सफ़र में
चले बिदकते बिदकते झूठ के सहारे सफ़र में
पहुँचना आसान मंज़िलों पर फ़ितरत नहीं अपनी
हम मापते हैं तमाम मुश्किलें मेयार-ए-सफ़र में
ता-उम्र तख़मीना करते रहे इक तेरे सफ़र का
तेरे बाद बस यही किया हमने हमारे सफ़र में
यार, मुहब्बत, अफ़साने, तबीयत, इत्मीनान
पीछे छूटा बहुत कुछ हमसे रफ़्तार-ए-सफ़र में
ले गयी जिधर राह हमको उधर को चल दिये
हम तो कभी भी ना रहे इख़्तियार-ए-सफ़र में
पीछे मुड़कर जब जब हमने देखा है 'बेलौस'
धुंधला धुंधला सब दिखता है गुबार-ए-सफ़र में
|
- सच का दामन