विविध >> प्रारम्भिक सर्वेक्षण भाग-2 प्रारम्भिक सर्वेक्षण भाग-2गुरचरन सिंह
|
0 |
उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,राजस्थान तथा बिहार के नवीनतम स्वीकृत पाठ्यक्रमानुसार
प्रस्तावना
लेखक की हिन्दी पुस्तकों की श्रृंखला में यह पुस्तक “प्रारम्भिक सर्वेक्षण भ" एक और कड़ी है । लेखक की सर्वेक्षण तथा तलेक्षण नाम की पुस्तक इलाहाबाद के सरोज प्रकाशन द्वारा 1968 में छापी गई थी। लेकिन पुस्तक के प्रति अपनी जिम्मेदारियां न निभाने के कारण इसका प्रकाशन सरोज प्रकाशन से बन्द करा दिया गया है । इसी पुस्तक को नये ढंग से तथा अधिक विस्तार और सुव्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। पुस्तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा तथा अन्य हिन्दी भाषी राज्यों के तकनीकी शिक्षा बोर्डों के नये पाठ्यक्रम के अनुसार लिखी गई है। इसके अलावा डिग्री तथा AMIE (India) के पाठयक्रम भी यह काफी हद तक पूरा करती है।
पुस्तक की भाषा सरल एवं सुबोध रखने का प्रयास किया गया है । सभी तकनीकी शब्द भारत सरकार द्वारा प्रकाशित पारिभाषिक शब्द संग्रह पर आधारित हैं । अध्यापन सरल बनाने के लिए हिन्दी शब्दों के साथ-साथ अंग्रेजी शब्द भी दे दिये गये हैं। पुस्तक का यह दूसरा भाग इस विषय के दूसरे परीक्षा प्रश्न-पत्र का पाठयक्रम पूरी तरह पूरा करता है।
|
- प्रारम्भिक सर्वेक्षण भाग-2