लोगों की राय

कहानी संग्रह >> शरणागत तथा अन्य कहानियाँ

शरणागत तथा अन्य कहानियाँ

वृंदावनलाल वर्मा

प्रकाशक : प्रभात प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 1998
पृष्ठ :224
मुखपृष्ठ : सजिल्द
पुस्तक क्रमांक : 1584
आईएसबीएन :81-7315-249-7

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

120 पाठक हैं

कहानी संग्रह...

Sharnagat tatha anya kahaniyan

प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश

‘अरे यह कौन है, बतला ?’ उन लोगों में से एक ने पूछा। गाड़ीवान ने तुरंत उत्तर दिया, ‘ललितपुर का एक कसाई।’
‘इसका खोपड़ा चकनाचूर करो, दाऊजू, यदि ऐसे न माने तो। असाई-कसाई हम कुछ नहीं मानते।’
‘छोड़ना ही पड़ेगा।’ उसने कहा, ‘इस पर हाथ नहीं पसारेंगे और न पैसे ही छुएँगे।’
दूसरा बोला, ‘क्या कसाई होने से ? दाऊजू, आज तुम्हारी बुद्धि पर पत्थर पड़ गये हैं-मैं देखता हूँ,’ और तुरंत लाठी लेकर गाड़ी में चढ़ गया। लाठी का एक सिरा रज्जब की छाती में अड़ाकर उसने तुरंत रुपया-पैसा निकालकर देने का हुक्म दिया। नीचे खड़े हुए उस व्यक्ति ने जरा तीव्र स्वर में कहा, ‘नीचे उतर आओ, नीचे उतर आओ। उसकी औरत बीमार है।’

‘हो, मेरी बला से !’ गाड़ी में चढ़े हुए लठैत ने उत्तर दिया, ‘मैं कसाइयों की दवा हूँ।’ और उसने रज्जब को फिर धमकी दी। नीचे खड़े हुए उस व्यक्ति ने कहा, ‘खबरदार, जो उसे छुआ ! नीचे उतरो, नहीं तो तुम्हारा सिर चूर किए देता हूँ। वह मेरी शरण में आया था।’


इसी पुस्तक से


प्रस्तुत कहानी संग्रह में पाठकों को पढ़ने को मिलेंगी- ‘शरणागत’, ‘हमीदा’, ‘तोषी’, ‘राखी’, ‘कलाकार का दंड’, ‘अँगूठी का दान’ और ‘घर का वैरी’ जैसी लेखक की प्रख्यात कहानियाँ।
वर्माजी की कहानियों का यह संग्रह पठनीय एवं संग्रहणीय-दोनों है।

शरणागत


रज्जब अपना रोजगार करके ललितपुर लौट रहा था। साथ में स्त्री थी और गाँठ में दो-तीन सौ की रकम। मार्ग बीहड़ था और सुनसान। ललितपुर काफी दूर था, बसेरा कहीं-न-कहीं लेना ही था, इसलिए उसने ‘मड़पुरा’ नामक गाँव में ठहर जाने का निश्चय किया। उसकी स्त्री को बुखार हो आया था। रकम पास थी और बैलगाड़ी किराए पर करने में खर्च ज्यादा पड़ता था, इसलिए रज्जब ने उस रात आराम कर लेना ही ठीक समझा।
परन्तु ठहरता कहाँ। जाति छिपाने से काम नहीं चल सकता था। उसकी पत्नी नाक और कानों में चाँदी की बालियाँ डाले थी और पैजामा पहने थी। इसके सिवा गाँव के बहुत से लोग उसको पहचानते भी थे। वह उस गाँव के बहुत से कर्मण्य और अकर्मण्य ढोर खरीद ले जा चुका था।

अपने जानकारों से उसने रात भर के बसेरे के लायक स्थान की याचना की। किसी ने मंजूर न किया। उन लोगों ने अपने ढोर रज्जब को अलग-अलग और लुके-छिपे बेचे थे। ठहराने में तुरंत ही तरह-तरह की खबरें फैल जातीं। इसलिए सबों ने इनकार कर दिया।

गाँव में एक गरीब ठाकुर रहता था। थोड़ी सी जमीन थी, जिसको किसान जोते हुए थे। गाँव में हल-बैल कुछ भी न था। लेकिन अपने किसानों से दो-तीन साल पेशगी लगान वसूल कर लेने में ठाकुर को किसी विशेष बाधा का सामना नहीं करना पड़ता था। छोटा सा मकान था, परन्तु गाँव वाले ‘गढ़ी’ से आदर व्यंजन शब्द से पुकारा करते थे और ठाकुर को डर के मारे ‘राजा’ शब्द से संबोधित करते थे। शामत का मारा रज्जब इसी ठाकुर के दरवाजे पर ज्वरग्रस्त पत्नी को लेकर पहुँचा। ठाकुर पौर में बैठा हुक्का पी रहा था। रज्जब ने बाहर से ही सलाम कर कहा, ‘दाऊजू, एक विनती है।’
ठाकुर ने बिना एक रत्ती इधर-उधर हिले-डुले पूछा, ‘क्या ?’

रज्जब बोला, ‘मैं दूर से आ रहा हूँ। बहुत थका हूँ। मेरी औरत को जोर से बुखार आ गया है। जाड़े में बाहर रहने से न जाने इसकी हालत क्या हो जाएगी, इसलिए रात भर के लिए कहीं दो हाथ की जगह दे दी जाये।’
ठाकुर ने प्रश्न किया, ‘कौन लोग हो ?’
‘हूँ तो कसाई।’ रज्जब ने सीधा उत्तर दिया। चेहरे पर उसके गिड़गिड़ाहट का भाव था।
ठाकुर की बड़ी आँखों में कठोरता छा गई। बोला, ‘जानता है, यह किसका घर है ? यहाँ तक आने की हिम्मत कैसे की तूने ?’

रज्जब ने आशा भरे स्वर में कहा, ‘यह राजा का घर है, इसलिए शरण में आया हूँ।’
तुरंत ठाकुर की आँखों में कठोरता गायब हो गई। जरा नरम स्वर में बोला, ‘किसी ने तुमको बसेरा नहीं दिया ?’
‘नहीं, महाराज,’ रज्जब ने उत्तर दिया, ‘बहुत कोशिश की, परन्तु मेरे पेशे के कारण कोई सीधा नहीं हुआ।’ और वह दरवाजे के बाहर ही एक कोने में चिपटकर बैठ गया। पीछे उसकी पत्नी कराहती-काँपती हुई गठरी-सी बनकर सिमट गई। ठाकुर ने कहा, ‘तुम अपनी चिलम लिये हो ?’

‘हाँ सरकार !’ रज्जब ने उत्तर दिया।
ठाकुर बोला, ‘तब भीतर आ जाओ और तंबाकू अपनी चीलम में पी लो। अपनी औरत को भी भीतर कर लो। हमारी पौर के एक कोने में पड़े रहना।’
जब वे दोनों भीतर आ गए, ठाकुर ने पूछा, ‘तुम कब यहाँ से उठकर चले जाओगे ?’
जवाब मिला, ‘अँधेरे में ही, महाराज ! खाने के लिए रोटियाँ बांधे हूँ, इसलिए पकाने की जरूरत न पड़ेगी।’
‘तुम्हारा नाम ?’
‘रज्जब।’

थोड़ी देर ठाकुर ने रज्जब से पूछा, ‘कहाँ से आ रहे हो ?’
रज्जब ने स्थान का नाम बतलाया।
‘वहाँ किसलिए गए थे ?’
‘अपने रोजगार के लिए।’
‘काम तो तुम्हारा बहुत बुरा है !’
‘क्या करूँ ! पेट के लिए करना ही पड़ता है। परमात्मा ने जिसके लिए जो रोजगार मुकर्रर किया है, वही उसको करना पड़ता है।’

‘क्या नफा हुआ ?’ प्रश्न करने में ठाकुर जो जरा संकोच हुआ और प्रश्न का उत्तर देने में रज्जब को उससे बढ़कर।
रज्जब ने जवाब दिया, ‘महाराज, पेट के लायक कुछ मिल गया है-यों ही।’ ठाकुर ने इस पर कोई जिद नहीं की।
रज्जब एक क्षण बाद बोला, ‘बड़े भोर उठकर चला जाऊँगा। तब तक घर के लोगों की तबियत अच्छी हो जाअगी।’
इसके बाद दिन भर के थके हुए पति-पत्नी सो गए। काफी रात गए कुछ लोगों ने एक बँधे इशारे से ठाकुर को बाहर बुलाया। फटी सी रजाई ओढ़े ठाकुर बाहर निकल आया। आगंतुकों में से एक ने धीरे से कहा, ‘दाऊजू, आज तो खाली हाथ लौटे हैं। कल संध्या का सगुन बैठा है।’
‘ठाकुर ने कहा, ‘आज जरूरत थी। खैर, कल देखा जाएगा। क्या कोई उपाय किया था ?’
‘हाँ,’ आगंतुक बोला, ‘एक कसाई रुपए की पोटली बाँधे इसी ओर आया है। परन्तु हम लोग ज़रा देर में पहुँचे। वह खिसक गया। कल देखेंगे। जरा जल्दी।’

ठाकुर ने घृणा सूचक शब्द में कहा, ‘कसाई का पैसा न छुएँगे।’
‘क्यों ?’
‘बुरी कमाई है।’
‘उसके रुपयों पर कसाई थोड़े ही लिखा है !’
‘परन्तु उसके व्यवसाय से वह रुपया दूषित हो गया।’
‘रुपया तो दूसरों का ही है। कसाई के हाथ में आने से रुपए कसाई नहीं हुए।’
‘मेरा मन नहीं मानता, वह अशुद्ध है।’
‘हम अपनी तलवार से उसको शुद्ध कर लेंगे।’
ज्यादा बहस नहीं हुई ठाकुर ने कुछ सोचकर अपने साथियों को बाहर-का-बाहर टाल दिय़ा।
भीतर देखा, कसाई सो रहा था और उसकी पत्नी भी।
ठाकुर भी सो गया।

सवेरा हो गया, परन्तु रज्जब न जा सका। उसकी पत्नी का बुखार तो हल्का हो गया था, परन्तु शरीर भर में पीड़ा थी और वह एक कदम भी नहीं चल सकती थी।
ठाकुर उसे वहीं ठहरा हुआ देखकर कुपित हो गया।
रज्जब से बोला, ‘मैंने खूब मेहमान इकट्ठे किए हैं। गाँव भर थोड़ी देर में तुम लोगों को मेरी पौर में टिका हुआ देखकर तरह-तरह की बकवास करेगा। तुम बाहर जाओ। इसी समय।’
रज्जब ने बहुत विनती की, परन्तु ठाकुर न माना। यद्यपि गाँव उसके दबदबे को मानता था, परन्तु अव्यक्त लोकमत का दबदबा उसके भी मन पर था। इसलिए रज्जब गाँव के बाहर सपत्नीक पेड़ के नीचे जा बैठा और हिंदूमात्र को मन-हीं-मन कोसने लगा।

उसे आशा थी कि पहर-आधे पहर में उसकी पत्नी की तबीयत इतनी स्वस्थ हो जाएगी कि पैदल यात्रा कर सकेगी; परन्तु ऐसा न हुआ। तब उसने एक गाड़ी किराए पर लेने का निर्णय किया।
मुश्किल से एक चमार काफी किराया लेकर ललितपुर गाड़ी ले जाने के लिए राजी हुआ। इतने में दोपहर हो गई। उसकी पत्नी को जोर का बुखार हो आया। वह जाड़े के मारे थर-थर काँप रही थी-इतनी कि उसी रज्जब की हिम्मत उसी समय ले जाने की न पड़ी। चलने में अधिक हवा लगने के भय से रज्जब ने उस समय तक के लिए यात्रा को स्थगित कर दिया, जब बेचारी कम-से-कम कँपकँपी बंद न हो जाय।
घंटे डेढ़ घटे बाद उसकी कँपकँपी बंद हो गई; परन्तु ज्वर बहुत तेज हो गया। रज्जब ने अपनी पत्नी को गाड़ी में डाला और गाड़ीवान से जल्दी चलने को कहा।

गाड़ीवान बोला, ‘दिन भर तो यहीं लगा दिया। अब जल्दी चलने को कहते हो !’
रज्जब ने मिठास के स्वर में उससे फिर जल्दी चलने के लिए कहा।
वह बोला, ‘इतने किराए में काम नहीं चल सकेगा। आप रुपया वापस लो। मैं घर जाता हूँ।’
रज्जब ने दाँत पीसे। कुछ क्षण चुप रहा। सचेत होकर कहने लगा, ‘भाई, आफत सबके ऊपर आती है। मनुष्य मनुष्य को सहारा देता है, जानवर तो देते नहीं। तुम्हारे भी बाल-बच्चे हैं। कुछ दया के साथ काम लो !’
कसाई को दया पर व्याख्यान देते सुनकर गाड़ीवान को हँसी आ गई। उसको टस से मस न होता देखकर रज्जब ने और पैसे दिए, तब उसने गाड़ी हाँकी।
पाँच-छह मील चलने के बाद संध्या हो गई। गाँव कोई पास में न था।
रज्जब की गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी। उसकी पत्नी बुखार में बेहोश-सी थी। रज्जब ने अपनी कमर टटोली। रकम सुरक्षित बँधी पड़ी थी।

रज्जब को स्मरण हो आया कि पत्नी के बुखार की वज़ह से अंटी का बोझ कम कर देना पड़ा है और स्मरण हो आया गाड़ीवान का वह हठ, जिसके कारण उसको कुछ पैसे व्यर्थ ही देने पड़े थे। उसको गाड़ीवान पर क्रोध आया था, परन्तु उसको प्रकट करने की उस समय उसने मन में इच्छा न की थी।
बातचीत करके रास्ता काटने की कामना से उसने वार्त्तालाप आरंभ किया-
‘गाँव तो यहां से दूर मिलेगा।’
‘बहुत दूर। वहीं ठहरेंगे।’
‘किसके यहाँ ?’

‘किसी के यहाँ भी नहीं। पेड़ के नीचे। कल सवेरे ललितपुर चलेंगे।’
‘कल का फिर पैसा माँग उठना।’
‘कैसे माँग उठूँगा ? किराया ले चुका हूँ। अब फिर कैसे माँगूँगा ?’
‘जैसे आज गाँव में हठ करके माँगा था। बेटा, ललितपुर होता तो बतला देता।’
‘क्या बतला देते ? क्या सेंत-मेंत गाड़ी में बैठना चाहते थे ?’
‘क्या बे, रुपया लेकर भी सेंत-मेंत का बैठना कहता है ! जानता है, मेरा नाम रज्जब है। अगर बीच में गड़बड़ करेगा तो यहीं छुरी से काटकर फेंक दूँगा।’
रज्जब क्रोध को प्रकट करना नहीं चाहता था, परन्तु शायद अकारण ही वह भलीभाँति प्रकट हो गया।


प्रथम पृष्ठ

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book