लोगों की राय

उपन्यास >> जेल जर्नलिज्म

जेल जर्नलिज्म

मनीष दुबे

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2019
अनुवादक : 0 संपादक : 0
पृष्ठ :154
मुखपृष्ठ : सजिल्द
पुस्तक क्रमांक : 15386
आईएसबीएन :9781613016572

Like this Hindi book 0

जेल जीवन पर यह उपन्यास श्रृंखला दो भागों में पूरी हो रही है, जिसकी पहली किस्त आपके हाथों में है, दूसरी पर काम जारी है…





किसी भी रचनाकार को अपनी रचना प्रक्रिया से गुजरते हुए बार बार स्वयं से साक्षात्कार करना पड़ता है। उसकी संवेदनशीलता, विषयगत अनुभवों व भाषा पर सही और मज़बूत पकड़ उसे बड़ा रचनाकार बनाते हैं। मनीष दुबे के उपन्यास जेल जनर्लिज्म को पढ़ते हुए यह तथ्य पुख्ता होता है कि उनका संबंधित विषय का अनुभव संसार बहुत विस्तृत, संवेदनशीलता बहुत ही सघन और भाषा से संयत तथा अभिव्यक्ति को अपेक्षित धार देने वाली है। चूंकि मनीष एक सजग पत्रकार हैं इसलिये उनका घटनाओं को लेकर कुछ अलग ही नजरिया रहता है। यही कारण है कि वह उपन्यास के हर पात्र की प्रस्तुति के साथ न्याय कर सके हैं।

उपन्यास के केंद्र में एक पत्रकार अमर यानी कि स्वयं लेखक है जिसे उसी के आसपास के लोग झूठे मामले में फंसा कर थाने और फिर थाने से जेल तक पहुंच देते हैं... यहीं से शुरू होता है, लोकतंत्र पुलिस, न्यायतन्त्र, राजनीति और आम जनता के साथ खबरों का स्टिंग अ१परेशन।

अपने नाम के अनुरूप उपन्यास में जेल के भीतर जेल नियमों के बार बार टूटने, कैदियों की सोच और संवेदना, खाकी वर्दी की क्रूरता, छोटे छोटे लालच में बिखरती कड़क वर्दी की अकड़, कानून की उड़ती धज्जियां, कैदियों की आंखों में घर परिवार व रिश्तों के टूटते बिखरते सपने, कभी तय समय में परिजनों से मुलाकात होने पर मन मस्तिष्क पर होती सुकून की बूंदाबांदी जैसे तमाम रेखाचित्र शब्दों की कूची से कागज़ के कैनवास पर बखूबी उंकेरने में सफल रहा है लेखक।

उपन्यास की भाषा आडंबरों से दूर और सहजता के निकट है। पुलसिया भाषा संवाद में कहीं कहीं उन वर्जित शब्दों का प्रयोग भी सहजता के साथ हुआ है जो शब्द पुलिस और गुंडों की भाषा के सम्पुट माने जाते हैं। केंद्रीय पात्र अमर का अपनी प्रेयसी की याद में कविता गुनगुनाना, संमोहित करने वाला है।

कुल मिला कर उपन्यास जेल जनर्लिज्म रोचक और सच की जमीन पर अनुभवों की फसल उगाने वाला तो है ही पाठकों को जेल जीवन के विसंगतियों से भी रूबरू कराने वाला है। मुझे विस्वास है कि उपन्यास पाठकों के बीच एक सम्मानजनक स्थान बनाएगा।

मेरी असीम शुभकामनाएं...

डॉ. सुरेश अवस्थी
अंतर्राष्ट्रीय कवि, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षाविद व वरिष्ठ पत्रकार


0000
0000


कानपुर के 32 वर्षीय प्रतिभावान स्वतंत्रा पत्राकार मनीष दुबे को वर्षों तक विभिन्न प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में कार्य का व्यापक अनुभव है और अब स्वतंत्रा पत्राकारिता व लेखन कर रहे हैं। ‘जेल जर्नलिज्म’ नाम से उनका पहला उपन्यास प्रकाशित हो रहा है।

लेखक का यह ‘जेल जर्नलिज्म’ इसलिए महत्वपूर्ण है कि पत्राकारिता कर्तव्यबोध के साथ स्वयं में जोखिम जैसी है। जर्नलिज्म में भी क्राइम जर्नलिज्म सर्वाधिक जोखिम वाला माना गया है औैर यह उपन्यास तो पुलिस व जेल की आन्तरिक पत्राकारिता का कथानक समेटे है।

स्वगत कथ्य में विगत अनुभवों, संस्मरणों तथा पत्राकार जीवन के ताने-बाने से बुने उपन्यास की पात्रानुकूल स्वाभाविक प्रवाहपूर्ण भाषा की नवीनता और चित्रात्मक वर्णन-श्शैली इसे भीड़ से अलग करती है।

विश्वास उपजता है कि उपन्यास पाठकों को विशेष आनन्द देगा और भरपूर लोकप्रियता प्राप्त करने में सफल होगा।

लेखक को सृजन की बधाई एवं शुभकामनाओं सहित

राजेन्द्र तिवारी
कवि एवं साहित्यकार

प्रथम पृष्ठ

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book