कोश-संग्रह >> राजकमल बृहत् हिंदी शब्दकोश राजकमल बृहत् हिंदी शब्दकोशपुष्पपाल सिंह
|
0 |
इस कोश में प्रयास किया गया है कि पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री ही इसमें प्रस्तुत की जाय
सर्वप्रथम भारत सरकार, वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा प्रस्तुत प्रशासनिक शब्दावली के उन बहुप्रयुक्त शब्दों के रूप दिये गए है जो अनुवाद, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों के पाठकों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सके। इस शब्दावली में वहां संशोधन प्रस्तुत किए गए हैं, जहाँ उनके बेहतर सरल, सुग्राह्य विकल्प हो सकते है। कुछ पारिभाषिक शब्दों को समय ने अस्वीकार कर उनके विकल्प प्रस्तुत कर दिए हैं, कुछ के अंग्रेजी रूप यथावत या किंचित रूपांतर के साथ स्वीकार कर लिए गए है। कार्यालयी टिप्पण-'नोटिंग'- से सम्बंधित शब्दावली, वाक्यांश, अभिव्यक्तियाँ भी आवश्यक संशोधनों के साथ प्रस्तुत की जा रही है। बैंक और बैंकिंग-व्यवस्था हमारे जीवन में अत्यंत निकट व्यवहार में है। इसीलिए बैंकिंग शब्दावली तथा बैंकिंग क्षेत्र के हिंदी पदनाम (डेजीनेशनल टर्म्स) भी यहाँ दिये जा रहे है। विलोम शब्दों की सूची भी प्रस्तुत की जा रही है जिसकी आवश्यकता प्रायः पड़ती रहती है। अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर के महीनों और सप्ताह के दिनों के नामों का उदभव इस कोश में प्रथम बार दिया जा रहा है। भारत-रत्न सम्मान, ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्तकर्ता हिंदी साहित्यकार तथा साहित्य अकादमी हिंदी पुरस्कारों की सूची भी यहाँ दी जा रही है। विश्वास है कि यह सामग्री पाठकों के लिए उपादेय सिद्ध होगी।
|