कहानी संग्रह >> कोई तकलीफ नहीं कोई तकलीफ नहींराजेन्द्र श्रीवास्तव
|
0 |
राजेन्द्र श्रीवास्तव की कहानियाँ सभ्यता के इस 'अन्तर्विरोधी चरण’ में आ चुके समाज की दुखती रगों पर उँगली रखती हैं
राजेन्द्र श्रीवास्तव के कहानी-संग्रह 'कोई तकलीफ नहीं’ की एक कहानी, जिसका शीर्षक 'कहानी’ है, में आए कुछ वाक्य हैं—'...मछली का लुत्फ उठाते हुए मैं यही सोच रहा था कि सुख की भी कितनी अलग-अलग किस्में हैं। स्वादिष्ट भोजन का सुख अलग, सेक्स का सुख अलग, अच्छी रचना लिखने का सुख अलग। बड़ी गजब की वैराइटी है, एक-दूसरे से सर्वथा भिन्न।’ जीवन में सुख और और दुख की न जाने कितनी किस्में होती हैं। एक अच्छे रचनाकार को इनकी अचूक पहचान होती है। इन्हीं से मिलकर अनन्तरूपी जीवन की रचना होती है।
राजेन्द्र श्रीवास्तव की कहानियाँ सभ्यता के इस 'अन्तर्विरोधी चरण’ में आ चुके समाज की दुखती रगों पर उँगली रखती हैं। यह समाज जो एक साथ सम्पन्न भी है और दरिद्र भी, जीवन्त भी है और मरणासन्न भी। 'जन्मदिन की पार्टी’ में जब विचित्र तरह से व्यंजनों की सूची आती है तब 'भूख’ शब्द की उपस्थिति महसूस होती है। 'तिरस्कार’ की सावित्री, 'साड़ी’ की सास-बहू, 'हार-जीत’ के माहेश्वरी प्रसाद और 'सम्पन्नता’ के विनायक बाबू जैसे चरित्र जीवन के घात-प्रतिघात से उपजे हैं। मर्म से भरी भाषा ने कहानियों को गति दी है। संग्रह की एक कहानी 'पूरी लिखी जा चुकी कविता’ का निहितार्थ समझ लें तो जीवन और शब्द का सहजीवी रिश्ता भी जगमगा उठता है।
|