कविता संग्रह >> धूमिल की श्रेष्ठ कविताएँ धूमिल की श्रेष्ठ कविताएँब्रह्मदेव मिश्रशिवकुमार मिश्रा
|
0 |
प्रस्तुत पुस्तक धूमिल और उसका काव्य- संघर्ष' पुस्तक में आदमीयत के लिए निरन्तर संघर्षरत धूमिल के रचना-संघर्ष को ही उसके व्यक्तित्व एवं काव्य के सन्दर्भ में व्याख्यायित करने का प्रयास किया गया है
प्रस्तुत पुस्तक धूमिल और उसका काव्य- संघर्ष' पुस्तक में आदमीयत के लिए निरन्तर संघर्षरत धूमिल के रचना-संघर्ष को ही उसके व्यक्तित्व एवं काव्य के सन्दर्भ में व्याख्यायित करने का प्रयास किया गया है।
समकालीन हिन्दी कविता में मुक्तिबोध और धूमिल सर्वाधिक चर्चित कवि हैं। उनकी चर्चा का कारण है उनका काव्यगत रचनात्मक संघर्ष। यद्यपि उनके संघर्ष के आयाम अलग हैं, फिर भी .आम आदमी की केन्द्रीय उपस्थिति दोनों की कविता में विद्यमान है। समकालीन समाजवादी सोच की विसंगतियों पर दोनों की ही दृष्टि समान रूप से पड़ी है और मानवीय सन्दर्भ में उसे एक नयी इयत्ता देने का प्रयास दोनों ने अपने-अपने मानसिक स्तर पर किया है।
|