कहानी संग्रह >> एक धनी व्यक्ति का बयान एक धनी व्यक्ति का बयानअमरकान्त
|
0 |
अमरकान्त के पात्र क्षुद्रता, स्वार्थ और मजबूरियों से भरी दुनिया से आते हैं। वे अपनी स्वाभाविक जिजीविषा, बुनियादी अच्छाई और किसी न किसी तरह टिके रहने के लिए किए जानेवाले दाँव-पेंचों से गुजरते हुए अपनी निगाह में कामयाब होने के लिए जूझते हैं। और ये पात्र उसी तिनके के सहारे पार उतरने की कोशिश करने लगते हैं। वे हर जगह हर परिस्थिति में खुद को एक कसौटी पर कसते हैं और फिर अपने खिलाफ माहौल पाते ही दूसरी कसौटी पर स्वयं को आजमाने लगते हैं। एक धनी व्यक्ति का बयान अमरकान्त की दस नई कहानियों का पठनीय संकलन है।
अमरकान्त के विख्यात शिल्प से रची गई इन कहानियों में व्यंग्य की अन्तर्धारा है जो कैरियर बनाने के लिए की जानेवाली मिलाज पुर्सी से लेकर क्रान्तिकारी उजबकपन की आलोचना करती चलती है। इस तरह एक धनी व्यक्ति का बयान मध्यव गाय बिचौलियों और आकांक्षाओं का बयान बन जाता है।
|