| उपन्यास >> मिलियन डॉलर की हेरी फेरी मिलियन डॉलर की हेरी फेरीजेफरी आर्चर
 | 
			 | |||||||
रोमांच और सस्पेंस लेखक जेफरी आर्चर का एक नया उपन्यास
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
‘‘तुम इस बारे में क्या सोचते हो, जेम्स ?’’ 
‘‘अद्भुत !’’
‘‘डैडी, अब बस भी कीजिए। हम लोग डिनर कर रहे हैं।’’
‘‘चिढ़ो मत मेरी जान ! जेम्स ने पहली बार किसी का पेट नहीं देखा होगा।’’
जेम्स ने सोचा, पेट तो क्या मैं इस निशान को भी पहले देख चुका हूँ।
हार्वे ने अपनी कमीज नीचे करके पैंट में खोंसी और बोला, ‘‘वैसे तुम्हारे फोन से मुझे बहुत फायदा हुआ।’’ वह आगे को झुका और एनी के हाथ पर थपकी देते हुए बोला, ‘‘मैं अच्छा बच्चा हूँ, इसलिए मैंने तुम्हारी सलाह को माना और डॉक्टर बार्कर को किसी भी प्रकार की आपातस्थिति के लिए एक और हफ्ते के लिए रोक लिया। लेकिन इन डॉक्टरों की फीस उफ्फ...’’
जेम्स के हाथ से शराब का गिलास छूट गया। क्लेरेट छलकने से टेबल क्लॉथ पर लाल रंग का धब्बा उभर आया।
‘‘माफ कीजिएगा !’’
‘‘जेम्स तुम ठीक तो हो न ?’’
‘‘जी सर !’’
— इसी उपन्यास से
विश्वप्रसिद्ध लेखक जेफरी आर्चर का रोचक-रोमांचक उपन्यास, जो किसी मसाला मूवी का आनंद तो देता ही है; साथ ही माया के मोहजाल में फँसे किरदारों की मनःस्थिति भी दिखाता है।
			
		  			
			‘‘अद्भुत !’’
‘‘डैडी, अब बस भी कीजिए। हम लोग डिनर कर रहे हैं।’’
‘‘चिढ़ो मत मेरी जान ! जेम्स ने पहली बार किसी का पेट नहीं देखा होगा।’’
जेम्स ने सोचा, पेट तो क्या मैं इस निशान को भी पहले देख चुका हूँ।
हार्वे ने अपनी कमीज नीचे करके पैंट में खोंसी और बोला, ‘‘वैसे तुम्हारे फोन से मुझे बहुत फायदा हुआ।’’ वह आगे को झुका और एनी के हाथ पर थपकी देते हुए बोला, ‘‘मैं अच्छा बच्चा हूँ, इसलिए मैंने तुम्हारी सलाह को माना और डॉक्टर बार्कर को किसी भी प्रकार की आपातस्थिति के लिए एक और हफ्ते के लिए रोक लिया। लेकिन इन डॉक्टरों की फीस उफ्फ...’’
जेम्स के हाथ से शराब का गिलास छूट गया। क्लेरेट छलकने से टेबल क्लॉथ पर लाल रंग का धब्बा उभर आया।
‘‘माफ कीजिएगा !’’
‘‘जेम्स तुम ठीक तो हो न ?’’
‘‘जी सर !’’
— इसी उपन्यास से
विश्वप्रसिद्ध लेखक जेफरी आर्चर का रोचक-रोमांचक उपन्यास, जो किसी मसाला मूवी का आनंद तो देता ही है; साथ ही माया के मोहजाल में फँसे किरदारों की मनःस्थिति भी दिखाता है।
| 
 | |||||
लोगों की राय
				No reviews for this book
			
			
			
		
 i
 
i                 





 
 
		 

