लोगों की राय

नाटक-एकाँकी >> लहरों के राजहंस (पेपरबैक)

लहरों के राजहंस (पेपरबैक)

मोहन राकेश

प्रकाशक : राजकमल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :132
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 11998
आईएसबीएन :9788126730582

Like this Hindi book 0


अलका होंठ काटकर सिर हिलाती है और उसके पास चली जाती है।

सुंदरी : (उसे सिर से पैर तक देखकर)
यह भरा-पूरा यौवन और हृदय में धूल-भरा आकाश !
इसका कुछ उपाय करना होगा।

अलका  : प्रभात में नींद टूटने से पहले देखा था सपना । प्रभात के सपने सच नहीं होते, देवि ?

सुंदरी : (परिहास के स्वर में)
सुना है सच होते हैं। इसीलिए तो उपाय करना होगा। कहीं यह न हो कि तू भी कल भिक्षुणी का वेश धारण करने की सोचने लगे।

अलका : (कुछ अंतर्मुख) मैं और भिक्षुणी का वेश ! 'नहीं, मैं ऐसी बात नहीं सोच सकती। अभी नहीं मैं तो यह सोचकर ही सिहर जाती हूँ कि कल सच, कल भिक्षुणी के वेश में देवी यशोधरा कैसी लगेंगी, देवि ?

सुंदरी : (उठती हुई)
और सब भिक्षुणियाँ कैसी लगती हैं ?

मदिराकोष्ठ के पास चली जाती है।

सोचकर खेद होता है कि इतने वर्ष पीड़ा सहने के बाद भी देवी यशोधरा अपनी पीड़ा का मान न रख सकीं।

पात्र से थोड़ी मदिरा चषक में डाल लेती है।
बहुत सहानुभूति भी होती है।

अलका : परंतु संभव है देवि !
सुंदरी : हाँ, कह, रुक क्यों गई ?

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book