गीता प्रेस, गोरखपुर >> श्रीतुकाराम-चरित श्रीतुकाराम-चरितलक्ष्मण नारायण
|
6 पाठकों को प्रिय 179 पाठक हैं |
इसमें श्रीतुकाराम का चरित्र-चित्रण तथा उनके उपदेश दिये गये है।
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
प्रस्तावना
भगवान् श्रीपाण्डुरंग की कृपा से आज श्रीकृष्णजन्माष्टमी (संवत 1977) के
परम शुभ अवसर पर मैं अपने पाठकों को श्रीतुकाराम महाराज का यह चरित्र भेंट
करता हूँ। चरित्रग्रन्थों में मेरा प्रथम प्रयास ‘महाकवि
मोरोपन्त
और काव्यविवेचन’ था, जो आठ वर्ष के सतत उद्योग के फलस्वरूप संवत
1965 में (मराठी भाषा में ( प्रकाशित हुआ। इसके अनन्तर श्रीएकनाथ महाराज
का संक्षिप्त चरित्र संवत् 1967 के पौष मास में और ज्ञानेश्वर महाराज का
चरित्र और ग्रन्थविवेचन संवत् 1969 के चौत्र मास में प्रकाशित हुआ। इसके
आठ वर्ष बाद यह ग्रन्थ प्रकाशित हो रहा है। श्रीतुकाराम महाराज के ऋण से,
अंशतः मुक्त होने का सुअवसर भगवान् ने प्रदान किया, इसके लिए उन दयाघन
श्रीनारायण के चरणकमलों में प्रणाम कर किञ्चित् प्रास्ताविक आरम्भ करता
हूँ।
|
विनामूल्य पूर्वावलोकन
Prev
Next
Prev
Next
लोगों की राय
No reviews for this book