लोगों की राय

सामाजिक >> राग विराग

राग विराग

श्रीलाल शुक्ल

प्रकाशक : किताबघर प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :112
मुखपृष्ठ : सजिल्द
पुस्तक क्रमांक : 2483
आईएसबीएन :9788170165202

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

138 पाठक हैं

सुप्रसिद्ध कथाकार श्रीलाल शुक्ल की रचनाशीलता का नव्यतम और विशिष्ट पड़ाव है - राग-विराग

Raag Viraag - Shrilal Shukla

सुप्रसिद्ध कथाकार श्रीलाल शुक्ल की रचनाशीलता का नव्यतम और विशिष्ट पड़ाव है - ‘राग-विराग’। प्रेमकथा के ताने-बाने से बुना गया यह लघु उपन्यास सामाजिक जीवन की अनेक जटिलताओं से टकराते हुए जाति, वर्ग, संस्कृति, बाज़ारवाद आदि के अनेक धूसर-चटख रंग उपस्थित करता है। संभवतः ‘राग-विराग’ हिन्दी का पहला ऐसा उपन्यास है, जो प्रेमकथा के जरिए हमारे ऊबड़-खाबड़ राष्ट्रीय यथार्थ का पाठ प्रस्तुत करता है। इसीलिए प्रेमकथा की रुढ़ियों को जबरदस्त ढंग से ध्वस्त करती हुई यह रचना प्रेमकथा की नई संभावनाओं और सामर्थ्य का दृष्टान्त बन जाती है।

यहाँ श्रीलाल शुक्ल ने अपने बहुचर्चित शिल्पगत प्रविधियों को तजकर उपन्यास में नाट्य-लेखन शैली को प्रयोग करते हुए वर्णन और विस्तार को अवकाश जैसा दे दिया है। यथार्थ को विस्तार देने के बजाय ‘विस्तृत यथार्थ’ को कथा में स्थान देने का प्रयास उपन्यास को बड़े संदर्भों और गहरी अर्थवत्ता से जोड़ता है।

भावुकता से दूर रहने वाला किंतु भावप्रवण-कलावादी नुस्खों से बहुत दूर किंतु कलात्मक यह उपन्यास प्रसन्नता और अवसाद, लगाव और अलगाव, गाँव-शहर, देस-परदेस, राग विराग, बेसिक कल्चर और ओढ़ी हुई कल्चर, दारिद्र्य-अमीरी के फर्क और संघर्ष की कथा है।



प्रथम पृष्ठ

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book